गर्भवती महिला ने पति, देवर और जेठ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली – छोड़ दूंगी इस्लाम धर्म
गर्भवती महिला ने पति, देवर और जेठ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली - छोड़ दूंगी इस्लाम धर्म
उत्तर प्रदेश। मुजफ्फरनगर में एक गर्भवती महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची. यहां उसने अधिकारियों से सामने अपने शौहर यानी पति पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की. महिला का आरोप है कि शौहर गैर मर्दों से पैसे लेकर उसका यौन शोषण कराता है. उसका कहना है कि न्याय न मिला तो वो मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेगी. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया और आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, बिजनौर जिले के एक गांव निवासी महिला का निकाह 5 साल पहले मुजफ्फरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका शौहर दहेज की मांग करते हुए परेशान करता था. उसका आरोप है कि शौहर गैर मर्दों से पैसे लेकर उसका यौन उत्पीड़न कराता है और मना करने पर मारपीट करता है.
महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि शौहर के इस घिनौने काम में उसका देवर, जेठ और ससुराल के अन्य सदस्य भी साथ देते हैं. इतना ही नहीं, जब वो करीब 6 महीने की गर्भवती थी तो देवर और जेठ ने उसके साथ बलात्कार किया था. महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आलाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है. महिला ने कहा, “मोदी जी और योगी से मेरी अपील है कि मुझे इंसाफ दिलाएं और उन लोगों कों सजा मिले. वरना मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिदूं धर्म अपना लूंगी. मैं बहुत परेशान हो गई हूं. ढाई-तीन महीने से पुलिस के चक्कर काट रही हूं”. इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पीड़ित महिला का केस महिला थाने में दर्ज कर लिया गया है. विवेचना चल रही है.