उत्तर प्रदेश
पेड़ से लटके मिले भाभी-देवर, पूरा गांव रह गया दंग
पेड़ से लटके मिले भाभी-देवर, पूरा गांव रह गया दंग
पटना (आईएएनएस)| बिहार के बांका जिले में शनिवार को एक महिला और एक युवक पेड़ से लटके पाए गए, पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान रघु दास (25) और उसकी भाभी सविता देवी (30) के रूप में हुई है। पता चला है कि रघु और सविता के बीच अवैध संबंध थे। रघु की शादी किसी और से तय होने के बाद दोनों ने यह कदम उठाया।
जैसा कि परिवार के सदस्यों को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता था, उन्होंने रघु की शादी तय कर दी। शनिवार को बरगुनिया गांव में तिलक समारोह का आयोजन किया गया। बाद में रघु और सविता दोनों सुनसान जगह पर जाकर पेड़ से लटक गए।
ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शवों को बांका सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।