मनोत्तेजक पदार्थ पुलिस ने किया जब्त, सप्लायर गिरफ्तार
मनोत्तेजक पदार्थ पुलिस ने किया जब्त, सप्लायर गिरफ्तार
महासमुंद। ओडिशा से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहां से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुंचाए जाते है।
इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक मो0सा0 पैसन प्रो लाल काला रंग पुरानी क्रमांक OD 03 J 3453 में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाला है। जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना बसना पुलिस टीम को कार्यवाही निर्देशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पलसापाली नाका बसना के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से मो0सा0 पैसन प्रो लाल काला रंग पुरानी क्रमांक OD 03 J 3453 आयी जिसे रोकर विधिवत पूछताछ कर चेक किया गया. तो वाहन के डिग्गी में जब्त की गई है.