उत्तर प्रदेश: भ्रष्टाचार में डायट का कनिष्ठ सहायक निलंबित
कानपुर-अपर श्रमायुक्त निदेशक करीबी योजना द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त कनिष्क सहायक कपिल गौतम को निलम्बित कर दिया गया है तथा उन्होने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय आजाद नगर कानपुर से सम्बन्द्ध कर दिया गया हैं अपर श्रमायुक्त निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं उत्तर प्रदेश सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीरो टालरेनस नीति के तहत कनिष्ठ सहायक निदेशालय, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं कानपुर कपिल गौतम को निलम्बित कर दिया गया है बताया कि कपिल गौतम के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने के बाद पाया गया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन भलि भांति नही कर रहे थे इसलिए कपिल गौतम को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के प्राविधानों के अंतर्गत तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय आजाद नगर कानपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है।