बाइकों की भिड़ंत से दो भाइयों की मौत ,एक गंभीर परिवार का रो रो कर बुरा हाल
थाना कमालगंज के अंतर्गत आज सुबह 8:00 बजे दो मोटरसाइकिल नवीन गल्ला मंडी समिति नगला दाऊद के सामने आपस में जबरदस्त टकराई जिसमें शेखपुर निवासी दोनों भाई एक मोटरसाइकिल पर सवार से जबरदस्त टक्कर से वह दोनों सड़क पर जा गिरे जबकि दूसरा बाइक सवार रेलवे लाइन की तरफ जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय निखिल एवं 18 वर्षीय नितेश पुत्र नरेंद्र कुशवाह शेखपुर निवासी जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताते चलें जब इनकी बाई के टकराई तो दोनों भाई सड़क पर गिरे उसी समय डंपर जिसमें पाइप लगे थे दोनों भाइयों को कुचल दिया उन दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई तथा दूसरा नितिन पुत्र अखिलेश पाल निवासी पेरी नवादा लाइन के पास गिरा जो गंभीर रूप से घायल हो गया थाना पुलिस कमालगंज को सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची एवं थाना अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने मृतकों तथा घायल को सीएससी कमालगंज पहुंचाया नितिन को गंभीर हालत देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया दोनों मोटरसाइकिल की इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि दोनों मोटरसाइकिल टूट कर चकनाचूर हो गई जानकारी के अनुसार मृतक निखिल की शादी 3 माह पूर्व हुई थी तथा दोनों पुत्रों की एक साथ दर्दनाक मौत देखकर परिवार का रो रो कर बुरा बुरा हाल है तथा थाना पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर कार्यवाही शुरू कर दी है।