नाला खुदाई पैसे निकालकर बंदरबांट करने के मामले में,पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की लगाई गुहार
सिकंदरा कानपुर देहात
सिकंदरा तहशील क्षेत्र के संदलपुर विकास खंड के लौआ गांव में बिना नाला खुदाई पैसे निकालकर बंदरबांट कर लेने के मामले में आज पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की लगाई गुहार। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे के द्वारा मामले में संज्ञान लेकर परियोजना निदेशक को निष्पक्ष जांच कर जांच रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर देने के निर्देश दिए गए।
खबर के अनुसार संदलपुर विकासखंड ग्राम पंचायत लौआ में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा बिना काम कराएं धन निकाल कर बंदरबांट कर लिया गया। जिसकी शिकायत गांव के ग्रामीण सागर भारती के द्वारा लिखित रूप से कराई गई। जिस शिकायत की दो बार जांच में शिकायत की पुष्टि भी हो चुकी है। भ्रष्टाचार की कार्यवाही अभी तक नहीं हुई जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा बीती 15 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने के बाद जिले के सक्षम अधिकारियों द्वारा 2 दिन में कार्यवाही का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवा दिया था।
लेकिन तब से 1 सप्ताह बीत गया लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं हुई जिसके बाद आज तहसील सिकंदरा में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन में पहुंची। जिले की सक्षम अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे के द्वारा परियोजना निर्देशक व प्रभारी डीसी मनरेगा दिनेश कुमार को मामले में संज्ञान लेकर 1 सप्ताह के अंदर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के प्रति कार्यवाही का शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया। वही मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे के द्वारा संदलपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी धन प्राप्त यादव से मामले में भी पूछताछ की गई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे के द्वारा बताया गया कि मामला गंभीर है जिसकी जांच कराई जा रही है। खंड विकास अधिकारी से जवाब मांगा गया है ज़बाब आने के बाद जिला अधिकारी के आदेश पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।